Nainital
रामनगर: डेंटल चिकित्सक के चालक की संदिग्ध मौत, घर से बरामद हुआ शव, जांच में जुटी पुलिस !
रामनगर: रामनगर के रानीखेत रोड पर स्थित सिंह डेंटल क्लिनिक के स्वामी डॉक्टर प्रदीप कुमार सिंह के चालक का शव उनके कमरे में बरामद हुआ है। यह घटना बुधवार सुबह की है, जब मृतक चालक ललित कुमार (31 वर्ष) का शव उनके कमरे में पाया गया।
मृतक ललित कुमार मूल रूप से ग्राम कमोली सुयाल बाड़ी, जिला नैनीताल का निवासी था और रानीखेत रोड पर स्थित सिंह डेंटल क्लिनिक में चालक के रूप में काम करता था। शव की बरामदगी के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही ललित कुमार की मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा, और उसके बाद ही वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और इस घटना को लेकर अब तक कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है।