रामनगर – रामनगर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम छोई पड़ाव में अचानक गैस सिलेंडर में आग लगने के बाद घर की रसोई में मौजूद पति-पत्नी सहित एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गए। जिन्हें उपचार के लिए तुरंत परिजनों द्वारा रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां तीनों की हालत गंभीर होने पर तीनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया।
बुधवार की सुबह छोई गांव के रहने वाले राजू आर्य ने बताया उसकी भाभी पूजा आर्य रसोई में काम कर रही थी। इसी बीच गैस सिलेंडर लीकेज होने पर उन्होंने अपने पति विनोद आर्य को बुलाया। इसके बाद दोनों पति-पत्नी ने गैस सिलेंडर से हो रहे लीकेज को ठीक करने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। इसी बीच विनोद आर्य ने अपने गांव में रहने वाले जीवन बोरा को बुलाया जोकि इंडियन गैस एजेंसी में कार्यरत है। जीवन बोरा द्वारा गैस सिलेंडर लीकेज को ठीक करने के बाद जैसे ही माचिस की तिल्ली जलाकर सिलेंडर चेक किया गया तो इसी बीच सिलेंडर से तेज आग की लपटे निकली। जिससे तीनों लोग इसकी चपेट में आ गए और गंभीर रूप से झुलस गए।
मामले में रामनगर सरकारी अस्पताल के डॉ. पीयूष ने बताया तीनों की हालत गंभीर होने के बाद प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया।