रामनगर – बुधवार की शाम रामनगर के ग्राम सांवल्दे नदी एकाएक उफान पर आ गई, जिसके चलते सांवल्दे नदी के किनारे रह रहे नई बस्ती के ग्रामीणों के घरों में नदी के पानी के साथ मलबा घुस गया, नदी के पानी घुसने से लगभग 1 दर्ज़न से ज्यादा ग्रामीणों के घरों का सारा सामान सिलेंडर,बक्से कपड़े,साइकिल,राशन आदि नदी का उफान अपने साथ बहा ले गया। इस बीच दो से तीन माकन भी नदी अपने साथ बहा ले गयी…ऐसे में इन ग्रामीणों के सामने बड़ी परेशानी खडी हो गयी है।
नदी का पानी इतना उफान पर था कि ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से भाग कर अपनी और अपने बच्चों की जान बचाई। नदी का पानी ग्रामीणों के घरों के अंदर घुसकर खाने-पीने का सारा सामानबड़ी के तेज बहाव में बह गया है।
इस बीच ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है,साथ ही आज ग्रामीणों ने कहा कि उनके पास अब बच्चों को कुछ खिलाने तक के लिए कुछ नहीं बचा है जिसे उनका जीवन अस्त व्यस्त हो गया।
बता दे कि इस इलाके में अधिकतर लोग मजदूर वर्ग के रहते हैं…जो रोज मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं। एक रात की भारी बारिश ने इन लोगों का जीवन प्रभावित कर दिया है…इस बीच इन लोगो के पास रहने खाने पीने का संकट गहराने लगा है…हलाकि घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रभावित हुए लोगों से मुलाकात कर हर संभव मदद करने का भरोसा दिया।