दिल्ली : यूट्यूबर और पॉडकास्टर Ranveer Allahabadia को सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को जमकर फटकार लगाई। अदालत ने कहा कि उनके द्वारा ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में किए गए अभद्र और विकृत भाषा के उपयोग से उन्होंने न केवल अपने माता-पिता और बहनों को शर्मिंदा किया, बल्कि समाज को भी शर्मसार किया।
कोर्ट ने Ranveer Allahabadia के खिलाफ की जा रही कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस व्यक्ति के दिमाग में कुछ गंदा है, जो इस कार्यक्रम के माध्यम से फैलाया गया है। इसके अलावा, कोर्ट ने पूछा कि क्या वकील इस तरह के बयान का बचाव कर रहे हैं। साथ ही कोर्ट ने यह भी पूछा कि क्या अश्लीलता के कोई मापदंड होते हैं और इन बयानों को क्यों नहीं माना जा सकता।
हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने Ranveer Allahabadia की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगा दी है और इस दौरान किसी भी एफआईआर को दर्ज न करने का आदेश भी दिया। अदालत ने Ranveer Allahabadia से जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया और विदेश जाने पर रोक लगाते हुए उनका पासपोर्ट सरेंडर करने को कहा है। कोर्ट ने कहा कि इस तरह के बयानों से समाज को कोई लाभ नहीं होता और यह सिर्फ चीप पब्लिसिटी का हिस्सा है।
सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि Ranveer Allahabadia द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा पूरी तरह से विकृत और अस्वीकार्य है। कोर्ट ने यह साफ किया कि यदि इस तरह के बयानों को नजरअंदाज किया जाता है, तो समाज में इसी तरह के भद्दे बयान फैलेंगे।
Ranveer Allahabadia, जो ‘Beer Biceps’ चैनल के लिए प्रसिद्ध हैं और सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोवर्स रखते हैं, ने शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के दौरान एक प्रतिभागी से विवादित सवाल पूछा था, जिसने सभी को चौंका दिया था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद रणवीर को बिना शर्त माफी मांगनी पड़ी। हालांकि, यह मामला अब मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र महिला आयोग तक पहुंच चुका है और जांच शुरू हो चुकी है।
केंद्र सरकार से सवाल:
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से भी पूछा कि क्या वह यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अश्लील सामग्री के खिलाफ कोई कदम उठाने जा रही है? कोर्ट ने इस मुद्दे को गंभीर बताते हुए केंद्र से कार्रवाई की योजना जाननी चाही।
#RanveerAllahabadiya #SupremeCourt #ObsceneLanguage #IndiaGotLatent #CourtRuling #YouTuber #BeerBiceps #SocialMedia #India #Publicity #MaharashtraWomenCommission #LegalAction #CourtInterimOrder