Dehradun

उत्तराखंड में 241 पदों पर भर्ती, सहायक कृषि अधिकारी सहित विभिन्न विभागों में निकलीं वैकेंसी, पढ़िए पूरा अपडेट !

Published

on

देहरादून: उत्तराखंड के विभिन्न विभागों में सहायक कृषि अधिकारी समेत कुल 241 पदों पर भर्ती का अवसर आया है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने इन पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। इच्छुक अभ्यर्थी छह फरवरी से 28 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

रिक्त पदों की सूची:

  • सहायक कृषि अधिकारी (रसायन शाखा) – 7 पद
  • प्राविधिक सहायक (अभियंत्रण शाखा) – 3 पद
  • वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक (डेयरी विकास विभाग) – 3 पद
  • प्रयोगशाला सहायक (रसायन विज्ञान) – 6 पद
  • पर्यवेक्षक (कैनिंग) – 19 पद
  • पर्यवेक्षक (पाककला/कुकरी) – 1 पद
  • मशरूम पर्यवेक्षक – 5 पद
  • पशुधन प्रसार अधिकारी (पशुपालन विभाग) – 120 पद
  • फार्मासिस्ट (कारागार विभाग) – 10 पद
  • कैमिस्ट (जल संस्थान) – 12 पद
  • प्रतिरूप सहायक (सिंचाई विभाग) – 25 पद
  • वैज्ञानिक सहायक – 6 पद
    कुल मिलाकर, विभिन्न विभागों में सहायक कृषि अधिकारी, प्रयोगशाला सहायक, पशुधन प्रसार अधिकारी, पर्यवेक्षक समेत अन्य पदों के लिए भर्ती हो रही है।

आवेदन शुल्क:

  • जनरल, ओबीसी के लिए – 300 रुपये
  • एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस व दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए – 150 रुपये

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

  • आवेदन की शुरुआत: 6 फरवरी 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 28 फरवरी 2025
  • परीक्षा की तिथि: 20 अप्रैल 2025

आवेदन लिंक: www.sssc.uk.gov.in

 

 

 

 

 

Advertisement

 

 

 

 

 

#UttarakhandRecruitment2025, #UKSSSCAssistantAgricultureOfficer, #241VacanciesinUttarakhand, #OnlineApplicationUttarakhand, #UKSSSCExamDateApril 2025

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version