Dehradun

देहरादून में भारी बारिश का रेड अलर्ट, 18 सितंबर को स्कूल-कॉलेज बंद

Published

on

देहरादून:  उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिज़ाज बिगड़ गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के National Disaster Alert Portal द्वारा बुधवार रात्रि 1:25 बजे जारी नॉवकास्ट के अनुसार, देहरादून जनपद में 18 सितंबर को कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा, गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और तेज़ से अति तेज़ बारिश की संभावना जताई गई है। इसको देखते हुए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है।

वर्तमान में जनपद के कई क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश हो रही है, जिससे संवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन और त्वरित बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सावधानी बरतने की अपील की है।

आपदा न्यूनीकरण के दृष्टिगत, जिला प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि जनपद देहरादून के समस्त कक्षा 1 से 12 तक के शासकीय, अशासकीय, निजी स्कूल एवं सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में आज दिनांक 18.09.2025 को एक दिवसीय अवकाश रहेगा।

इस आदेश का पालन न केवल छात्रों के लिए, बल्कि विद्यालय के शिक्षकगण और सभी स्टाफ के लिए भी अनिवार्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version