Nainital

LT की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए राहत की खबर, हाईकोर्ट ने दिया अहम फैसला

Published

on

नैनीताल:  उत्तराखंड में Assistant Teacher (LT) बनने की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए राहत की खबर है। हाईकोर्ट ने मंगलवार को एक अहम फैसला देते हुए 1544 पदों पर हो रही recruitment process पर लगी stay (रोक) को हटा दिया है। अब UKSSSC इन पदों का final result जारी कर सकता है। यह भर्ती 14 मार्च 2024 को निकाली गई थी, जिसमें 786 पद गढ़वाल मंडल और 758 पद कुमाऊं मंडल के लिए निर्धारित थे। Written Exam 18 अगस्त 2024 को हुई थी।

हालांकि reservation policy में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कुछ candidates ने कोर्ट में याचिकाएं दायर कर दी थीं। इसके चलते High Court ने result पर रोक लगा दी थी। अब कोर्ट ने उन याचिकाओं का निपटारा कर दिया है और recruitment process को आगे बढ़ाने की अनुमति दे दी है…हालांकि कुछ पद फिलहाल vacant (रिक्त) रखने के निर्देश भी दिए गए हैं।

मंगलवार को हाईकोर्ट ने Revenue Department से जुड़े एक और महत्वपूर्ण मामले में फैसला दिया। कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया कि Patwari की seniority उनके training marks से नहीं बल्कि actual appointment date (वास्तविक नियुक्ति तिथि) से तय होगी।

Petitioners जैसे कि अल्मोड़ा के मनीष कुमार ने दावा किया कि उन्होंने Patwari Training Course में ज्यादा अंक पाए हैं…इसलिए उनकी seniority list में ऊपर जगह होनी चाहिए।

लेकिन कोर्ट ने कहा कि सिर्फ training में pass हो जाना ही पर्याप्त नहीं होता। Appointment तभी मानी जाती है जब वह vacancy पर औपचारिक रूप से दी जाए। केवल उसी स्थिति में training marks मायने रखते हैं जब दो या अधिक candidates एक ही दिन नियुक्त हुए हों। कोर्ट ने ये भी साफ किया कि Revenue Inspector / Supervisor Kanoongo की promotion मंडल स्तर पर होती है…और उसके लिए seniority ही प्राथमिक मापदंड है। 1983 Rules के अनुसार पूरे मंडल के पटवारियों की seniority उनकी initial appointment date के आधार पर तय की जाती है न कि उनके training marks के आधार पर।

इसलिए जिन अधिकारियों की नियुक्ति याचिकाकर्ताओं से पहले हुई….even अगर उनके marks कम थे—they will still be considered senior. कोर्ट ने District Magistrate Almora को निर्देश दिया है कि वह तीन महीने के अंदर provisional seniority list पर आई आपत्तियों का निस्तारण कर final list जारी करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version