Roorkee

लक्सर-रुड़की मार्ग पर राहत की खबर, बहादरपुर ओवरब्रिज का जल्द होगा निर्माण…

Published

on

रुड़की (लक्सर) : लक्सर-रुड़की मार्ग पर सफर करने वाले वाहन चालकों के लिए राहत की खबर है। बहादरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर प्रस्तावित रेलवे ओवरब्रिज (ROB) के निर्माण की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। ओवरब्रिज बनने के बाद लक्सर से रुड़की तक की दूरी जो कभी घंटों में तय होती थी, अब केवल 15 से 20 मिनट में पूरी हो सकेगी।

लक्सर-रुड़की मार्ग पर रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं। खासकर कुंभ, अर्द्धकुंभ, कांवड़ यात्रा और अन्य धार्मिक पर्वों के दौरान इस मार्ग से भारी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार की ओर आते हैं। फिलहाल इस मार्ग पर तीन रेलवे क्रॉसिंग हैं। डोसनी, ढंढेरा और बहादरपुर। डोसनी फाटक पर पहले ही ओवरब्रिज बन चुका है, जबकि ढंढेरा और बहादरपुर फाटकों पर ROB का कार्य प्रस्तावित है।

बहादरपुर रेलवे फाटक पर अक्सर लंबी कतारें लग जाती हैं। ट्रेन गुजरने के दौरान क्रॉसिंग बंद होने से लोगों को जाम और देरी का सामना करना पड़ता है। अब इस समस्या का समाधान होने जा रहा है।

लोनिवि (लोक निर्माण विभाग) द्वारा तैयार किए गए इस ROB की लंबाई 800 मीटर और चौड़ाई 10.5 मीटर होगी। पुल के दोनों ओर 500 मीटर की एप्रोच रोड बनेगी, जबकि रेलवे लाइन के ऊपर की संरचना की लंबाई 37 मीटर होगी। पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ और सीढ़ियों की भी व्यवस्था की जाएगी। इस प्रोजेक्ट पर लगभग 44 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है।

लोनिवि के सहायक अभियंता अनिल कुमार सैनी ने बताया, “बहादरपुर में ROB निर्माण के लिए रेलवे से सहमति मिल चुकी है। इस्टीमेट बनाकर शासन को भेज दिया गया है। जैसे ही स्वीकृति मिलती है, टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

#RailwayOverbridgeConstruction #TrafficDecongestion #LaksarRoorkeeTravel #InfrastructureDevelopment #HaridwarPilgrimageRoute

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version