Nainital
रिटायर्ड फौजी ने की फायरिंग, अस्पताल में मचा हड़कंप !
रामनगर: रामनगर के स्वर्गीय रामदत्त जोशी राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में रविवार रात एक रिटायर्ड फौजी की चिकित्सकों और अस्पताल स्टाफ से विवाद के बाद हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि रिटायर्ड फौजी मनोज गिरी, जो एक अन्य व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल लाया था, अस्पताल में मौजूद डॉक्टर के साथ किसी बात को लेकर बहस में उलझ गया।
गुस्से में आकर मनोज गिरी ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से हवाई फायरिंग कर दी, जिससे अस्पताल में भगदड़ मच गई। इस घटना से डॉक्टर और अस्पताल स्टाफ घबरा गए। घटना के बाद, अस्पताल के चिकित्सक डॉ. पीयूष अग्रवाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने रिटायर्ड फौजी मनोज गिरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाली पुलिस के वरिष्ठ उप निरीक्षक मोहम्मद यूनुस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रिटायर्ड फौजी मनोज गिरी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया और कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।
#RetiredSoldier, #HospitalIncident, #FirearmDischarge, #ConflictwithDoctor, #PoliceArrest