Crime
केरल से गंभीर अपराध को अंजाम देने आया था रिजाज, जोली ग्रांट पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे।
देहरादून – बीते रोज केरल से गंभीर अपराध को अंजाम देने रिजाज नामक युवक उस वक्त पुलिस की गिरफ्त में आ गया जब स्थानीय लोगों व पुलिस को यह भनक लगी और तुरंत ही पुलिस ने एक्शन लिया।

डोईवाला के जॉली ग्रांट हिमालयन हॉस्पिटल में कार्यरत स्थानीय लड़की का अपहरण करने की कोशिशों में नाकाम होने पर रिजाज लड़की का तेजाब से जलाना चाहता था, लेकिन लोगों की सतर्कता से जोली ग्रांट पुलिस ने घटना को अंजाम देने से पहले ही कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को पकड़ लिया।
आज कोर्ट में पेश कर आरोपी को जेल भेज दिया। हिंदू वादी संगठनों से जुड़े लोग बोले आरोपी को मिले कठोर सजा ताकि देवभूमि की शांत वादियों में न पनप सकें अपराध।