Rishikesh
RISHIKESH AIIMS: एम्स के चिकित्सकों ने बच्चे के फेफड़े से निकाला पेंच, नया जीवनदान दिया…
ऋषिकेश: एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने एक सात वर्षीय बच्चे के फेफड़े से पेंच निकाल कर उसे जीवनदान दिया। बच्चे को 15 दिनों से उल्टी और खांसी की समस्या थी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए एम्स लाया गया। यहां की जांच में बच्चे के फेफड़े में फंसा हुआ पेंच पाया गया, जिसे सफलतापूर्वक ब्रोंकोस्कोपी तकनीक से निकाला गया।
रुड़की स्थित भरत नगर निवासी इस बच्चे के परिजन एम्स में बालरोग विशेषज्ञ डॉ. व्यास कुमार राठौड़ के पास पहुंचे। प्रारंभिक जांच में बच्चे के छाती के एक्स-रे और सीटी स्कैन से यह स्पष्ट हुआ कि पेंच फेफड़े में फंसा हुआ था। पूछताछ पर परिजनों ने बताया कि बच्चे ने खेल-खेल में पेंच निगल लिया था।
पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के डॉ. गिरीश सिंधवानी की टीम ने फैक्जिबल ब्रोंकोस्कोपी के माध्यम से पेंच को निकाला और अब बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है। डॉ. सिंधवानी ने बताया कि इससे पहले भी विभाग ने कई जटिल मामलों का सफल उपचार किया है।
एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) मीनू सिंह ने बताया कि संस्थान में मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाती हैं और यह उपचार भी इसी का हिस्सा है।