Accident
ऋषिकेश: जानकी सेतु के पास नदी में बही महिला, sdrf ने शुरू किया सर्च अभियान।
ऋषिकेश – ऋषिकेश जानकी सेतु के पास नदी में एक महिला बह गई। एसडीआरएफ टीम द्वारा सर्च अभियान शुरू किया गया है।
चमेली देवी ( 48) पत्नी मदनलाल कटैइया आत्माराम तहसील नवाबगढ़ जिला बरेली उत्तर प्रदेश के नदी में बहने की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।