Accident

टनकपुर हाईवे पर सड़क हादसा: खड़ी पिकअप से टकराई बाइक, 19 वर्षीय युवक की मौत !

Published

on

खटीमा: बीती रात खटीमा-टनकपुर हाईवे पर चकरपुर जंगल क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 19 वर्षीय युवक सूरज जोशी की मौत हो गई, जबकि उसका साथी 20 वर्षीय पवन बिष्ट गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों युवक बाइक से टनकपुर जा रहे थे, तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी पिकअप गाड़ी से टकरा गई।

घटना की सूचना मिलते ही चकरपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस के जरिए दोनों घायलों को खटीमा उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने सूरज जोशी को मृत घोषित कर दिया। पवन बिष्ट की हालत गंभीर होने पर उसे प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया।

हादसे का शिकार हुए दोनों युवक चंपावत जिले के रहने वाले हैं। मृतक सूरज जोशी ग्राम बरदोली निवासी थे, वहीं घायल पवन बिष्ट चंपावत व्यापार मंडल के पूर्व कोषाध्यक्ष का पुत्र है। दोनों किसी जरूरी कार्य से खटीमा आए थे और लौटते वक्त यह हादसा हो गया।

यह क्षेत्र पहले भी हादसों का गवाह रहा है। एक दिन पहले खटीमा पहनिया बाईपास पर श्रद्धालुओं की कार खाई में गिरने से दो की मौत और छह लोग घायल हुए थे। लगातार हो रहे हादसों से स्थानीय लोगों में चिंता और शोक का माहौल है।

#KhatimaRoadAccident #BikeCollisionPickupTruck #TeenDiesinUttarakhandCrash #ChakrpurJungleAccident #FatalHighwayAccidentIndia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version