देहरादून : उत्तराखंड में सड़क हादसों की संख्या में भारी बढ़ोतरी देखी गई है। इस साल राज्य में कुल 1594 सड़क हादसों में से 1399 हादसे अकेले चार जिलों में हुए हैं, जिनमें देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और उधम सिंह नगर प्रमुख हैं।
देहरादून में सबसे ज्यादा 470 सड़क हादसे दर्ज किए गए हैं, जबकि हरिद्वार में 400, नैनीताल में 145 और उधम सिंह नगर में 384 हादसे हुए हैं। इस आंकड़े से स्पष्ट होता है कि इन चार जिलों में दुर्घटनाओं की संख्या अन्य जिलों की तुलना में काफी अधिक है।
राज्य में कुल 1594 सड़क हादसों में से केवल 195 हादसे नौ अन्य जिलों में हुए, जिसमें बागेश्वर जिले में इस बार सबसे कम पांच सड़क हादसे दर्ज किए गए हैं।
इस वर्ष के आंकड़ों के अनुसार, उत्तराखंड में सड़क हादसों की संख्या पिछले साल के मुकाबले 4.47% बढ़ी है। साथ ही, मृतकों की संख्या में 3.9% और घायलों की संख्या में 4.24% की बढ़ोतरी हुई है।
मौजूदा स्थिति पर चिंता जताते हुए अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा के उपायों को और सख्त करने का संकेत दिया है। इसके अलावा, नागरिकों से अपील की गई है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सड़क पर सावधानी बरतें ताकि इन हादसों पर काबू पाया जा सके।