Accident
रुड़की: सोनाली नदी में अवैध खनन कर रहा युवक डूबा, एसडीआरएफ कर रही तलाश।
लक्सर – हरिद्वार प्रशासन इस समय कावड़ यात्रा को सहकुशल संपन्न कराने में लगा हुआ है तो वही दूसरी ओर खनन माफिया अवैध खनन को अंजाम देने में लगे हुए है। इस बीच अवैध खनन से सम्बन्धित एक ताजा मामला हरिद्वार के लक्सर से सामने आया है जहां रुड़की लक्सर मार्ग पर सोनाली नदी में भैसा बुग्गी से अवैध खनन कर रहे…इस दौरान युवक की भैसा बुग्गी नदी में पलट गयी…जिससे युवक नदी में डूब गया।

वही सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। और तुरंत नदी में युवक की तलाश शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार युवक आरिफ उम्र लगभग 20 वर्ष मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के शिकारपुर गांव का निवासी बताया जा रहा है।
इस दौरान लक्सर सीओ निहारिका सेमवाल का कहना है कि घटना की सुबह सूचना मिली थी जिसके बाद एसडीआरएफ और गोताखोर की टीम को मौके पर भेज दिया गया…फिलहाल अभी युवक की तलाश जारी है।