Roorkee
रुड़की: मिनी बैंक में करोड़ों का घोटाला, ग्रामीणों ने बैंक पर किया हंगामा,संचालक फरार !
रुड़की: उत्तराखंड के रुड़की स्थित अकबरपुर गांव में स्टेट बैंक की मिनी ब्रांच के संचालक द्वारा ग्रामीणों के खोले गए खातों में करोड़ों रुपये का घोटाला कर फरार होने का मामला सामने आया है। बैंक से गायब हुए संचालक के खिलाफ ग्रामीणों ने मंगलौर स्थित स्टेट बैंक शाखा में हंगामा किया और अपनी जमा राशि की वापसी की मांग की।
ग्रामीणों का आरोप है कि उनके खातों में जमाए गए पैसे अब गायब हो गए हैं। उनमें से कुछ के खाते में 2 लाख रुपये और कुछ के खाते में 3 लाख रुपये तक जमा थे। लगभग 700 से 800 लोग इस मिनी ब्रांच में खाता खोल चुके थे। यह मिनी ब्रांच पिछले कई सालों से ग्रामीणों के बीच चल रही थी।
ग्रामीणों के मुताबिक, जब वे अपनी जमा राशि को वापस लेने के लिए बैंक पहुंचे तो बैंक कर्मियों ने उन्हें बताया कि देहरादून से एक जांच टीम आएगी और मामले की जाँच करेगी। हालांकि, ग्रामीण इस जवाब से संतुष्ट नहीं थे और उन्होंने लगातार हंगामा जारी रखा। उनका कहना है कि उनके पैसे कहीं से भी वापस नहीं आ रहे और उन्हें न्याय मिलना चाहिए।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। वहीं, बैंक अधिकारियों ने भी कहा कि जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को सजा दिलवाने की कोशिश की जाएगी।
#Minibankscam, #Croresofrupeesembezzlement, #Grievancebyvillagers, #StateBankminibranchfraud, #Protestbyruralresidents