Roorkee
रुड़की: झबरेड़ा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, चार घायल
रुड़की: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के झबरेड़ा थाना क्षेत्र में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इकबालपुर मार्ग पर साबतवली गांव के पास, एक सीमेंट केमिकल कैप्सूल ट्रक ने बाइक सवार और लोडर वाहन (छोटा हाथी) को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार सिताब सिंह (40) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लोडर में सवार एक महिला समेत चार लोग घायल हो गए।
घटना के तुरंत बाद झबरेड़ा थाना प्रभारी अजय कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को तत्काल अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। घायलों में शामिल विकास और शुभम, निवासी थाना देवबंद, जिला सहारनपुर को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से विकास को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है।
बाइक सवार मृतक सिताब सिंह, निवासी डेलना गांव, एक किसान थे। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल फैल गया।
हादसे की सूचना मिलने पर झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाति भी मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को सांत्वना दी। विधायक ने प्रशासन से पीड़ितों को हर संभव सहायता दिए जाने की मांग भी की।
एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि हादसे में तीन वाहन आपस में भिड़े थे। फिलहाल पुलिस को अभी किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी।