Crime
रुड़की: चावमंडी गोशाला के पास लगे एटीएम को बदमाशों ने काटने का किया प्रयास, स्थानीय लोगों ने पकड़ा !
रुड़की – कोतवाली गंगनहर थाना क्षेत्र के चावमंडी गोशाला के पास लगे एटीएम में दो बदमाशों ने घुसकर एटीएम को काटने का प्रयास किया। इस बात की जानकारी यहां पर घास मंडी में घास लेने आए लोगों को मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस के पहुंचने तक लोगों ने आरोपियों को पकड़कर एटीएम के अंदर बंद कर दिया। इसके बाद पुलिस उनको साथ ले गई। आरोपी के पास से लखनऊ नंबर की बाइक एवं कटर आदि मिला है। पुलिस पूछताछ कर रही है।