Roorkee
रूड़की में बिजली चोरी को लेकर 5 गांवों में एक साथ छापेमारी, रंगे हाथों पकड़े गए 160 लोग
Roorkee News : रूड़की में बिजली चोरी के खिलाफ ऊर्जा निगम ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम देकर पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। इस अभियान से 160 बिजली चोरी के मामले उजागर हुए।
Table of Contents
बिजली चोरी को लेकर 5 गांवों में एक साथ छापेमारी
Roorkee में आज बिजली चोरी को लेकर विजिलेंस, पीएसी और ऊर्जा निगम की संयुक्त टीम ने एक साथ पांच गांवों में छापेमारी कर 160 से ज्यादा बिजली चोरी के मामलों का खुलासा किया है। रूड़की क्षेत्र के बेलड़ा, घोड़ेवाला, भोंरी डेरा, मरगूबपुर और बढ़ेड़ी गांवों में अचानक हुई इस कार्रवाई से अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

देहरादून से पहुंची विजिलेंस ने एक साथ मारा छापा
देहरादून से Roorkee पहुंची विजिलेंस टीम, पीएसी के जवानों और ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने योजनाबद्ध तरीके से एक साथ छापेमारी की। जांच में सामने आया कि कई घरों में सीधे बिजली के पोल से अवैध तार डालकर बिजली का इस्तेमाल किया जा रहा था। तो कहीं पानी की टंकियों और मोटरों में रोड डालकर चोरी की बिजली खपत की जा रही थी।
ये न सिर्फ कानूनन अपराध है, बल्कि जान-माल के लिए भी बड़ा खतरा बन सकता था। ऊर्जा निगम ने सभी मामलों में संबंधित थानों में विद्युत चोरी अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।