Accident
रुड़की: स्कार्पियो ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, फिर जा घुसी दूकान में, ग्रामीणों ने कार चालक की जमकर की पिटाई
रुड़की – रुड़की बाजार में एक स्कार्पियो ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद कार एक दुकान में जा घुसी। ग्रामीणों ने कार सवारों को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी और कार में भी तोड़फोड़ कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। अभी तक मामले में तहरीर नहीं दी गई है।
गंगनहर कोतवाली पुलिस के अनुसार, रविवार की दोपहर एक काले रंग की स्कार्पियो तेलीवाला के बाजार में घूम रही थी। इस बीच कार में सवार दो युवकों ने बाजार में कार तेज रफ्तार से दौड़ा दी। इस बीच सामने से एक बाइक पर आ रहे दो युवकों को कार सवारों ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक सवार बाइक से उछलकर नाली में जा गिरे। हादसे के बाद कार सवारों ने कार दौड़ा दी। कुछ दूरी पर उन्होंने एक परचून की दुकान में कार घुसा दी।
आसपास के लोगों ने कार का पीछा कर युवकों को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी। गुस्साए लोगों ने कार में भी तोड़फोड़ कर दी। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
साथ ही हादसे की सूचना युवकों के परिजनों को दी। कोतवाली प्रभारी गाेविंद कुमार ने बताया कि दोनों युवक मंगलौर के गांव तांशीपुर के रहने वाले हैं। दोनों की हालत गंभीर बनी है। जबकि कार सवार युवक पाड़ली गुर्जर तेलीवाला गांव के रहने वाले हैं। दोनों को हिरासत में लिया गया है। मामले में अभी तक तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर केस दर्ज किया जाएगा।
एक घर के बाहर हुआ हंगामा
हादसे के बाद गांव के दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में जमकर नोकझोंक हो गई। एक पक्ष ने कार सवार युवकों के दूसरे पक्ष के होने का आरोप लगाया। मौके पर मौजूद पुलिस ने किसी तरह मामला शांत किया। मामले में एक पक्ष ने पुलिस को तहरीर दी है।