Udham Singh Nagar
रूद्रपुर में तेज रफ्तार का कहर, ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, विरोध में स्थानीय लोगों ने किया हंगामा
Rudrapur Accident : उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। तेज रफ्तार के कारण कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। रूद्रपुर में भी एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया।
Table of Contents
Rudrapur में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला
रूद्रपुर में देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मिली जानकारी के मुताबिककाशीपुर सितारगंज हाईवे स्थित गल्ला मंडी चौराहे के पास पर एक तेज रफ्तार डंपर ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी और वहां से फरार हो गया।
इस हादसे में (Rudrapur Accident) में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस एक्सीडेंट की जांच में जुट गई है।

हादसे के कई घंटे तक सड़क पर चला बवाल
मिली जानकारी के मुताबिक रफ्तार डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक बबलू की मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी सूचना पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया। लोगों ने हाईवे पर तोड़फोड़ तक शुरू कर दी। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। काफी देर बाद लोग शांत जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।
स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश
युवक की मौत के बाद से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। जैसे ही लोगों को युवक की मौत की खबर मिली वो उग्र हो गए और मौके पर ही हंगामा शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस पर चालक को बचाने के आरोप लगाते हुए सड़क पर ट्रैफिक जाम कर दिया। लोगों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और रूद्रपुर में ट्रैफिक व्यस्था को दुरूस्त करने की मांग की है।