Accident
दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक की चपेट में आकर महिला और बच्ची की मौत !
लक्सर: लक्सर के कोतवाली मोड़ के पास एक बड़ा और दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर सवार एक पति, पत्नी और उनकी 6 साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें पत्नी और बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा लक्सर के अकोढा खुर्द गांव के निवासी परिवार के साथ हुआ।
पुलिस के अनुसार, बाइक पर सवार मृतक महिला और बच्ची की पहचान अकोढा खुर्द गांव के निवासी के रूप में की गई है। दुर्घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
हादसे के बाद से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है, और पुलिस घटना की पूरी जांच कर रही है।
#Laxarroadaccident, #TruckhitsbikeLaxar, #Laxartragicaccident, #WomanandchildkilledinLaxaraccident, #Laxartruckcollisiondeaths