रुद्रपुर (उधमसिंह नगर), जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के निर्देश पर जिले में पेट्रोल पंपों की व्यवस्था और गुणवत्ता की जांच के लिए औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया। इस क्रम में उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार, सहायक नियंत्रक वाणिज्यिक मापन ललित मोहन पांडे तथा पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने शहर के तीन प्रमुख पेट्रोल पंपों — बीपी रुद्रपुर भारत पेट्रोल पंप, शक्ति ऑयल पेट्रोल पंप एवं व्हेल पेट्रोल पंप पर देर रात छापेमारी की।
निरीक्षण के दौरान पेट्रोल और डीजल की माप को केनों में भरकर जांचा गया, जो संतोषजनक पाया गया। वहीं वाहनों में डाले जाने वाली हवा की गुणवत्ता और दबाव की भी जांच की गई, जो सही पाई गई।
हालांकि, शौचालयों की स्थिति असंतोषजनक मिली। तीनों पेट्रोल पंपों पर गंदगी पाए जाने पर उप जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और मालिकों पर कार्रवाई के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिए।
उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट ने कहा कि ग्राहकों की सुविधा और हितों की रक्षा के लिए इस तरह की छापेमारी आगे भी निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस निरीक्षण अभियान में तहसीलदार दिनेश कुटोला, सहायक सांख्यिकी अधिकारी व पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।