Crime

हल्द्वानी: दुष्कर्म के आरोपी भाजपा नेता की और बढ़ी मुश्किलें, एक और महिला आई सामने !

Published

on

हल्द्वानी – उत्तराखंड को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (यूसीडीएफ) में तैनात महिला कर्मचारी ने एक महीने पूर्व भाजपा नेता और नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा पर उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। पीड़िता ने मामले की लिखित शिकायत यूसीडीएफ के अधिकारियों से की थी। हालांकि अधिकारी जांच कराने की बात कह रहे हैं।

भाजपा नेता मुकेश बोरा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। लालकुआं निवासी एक महिला कर्मचारी के दुष्कर्म के आरोप लगाने के बाद अब एक और महिला कर्मी से उत्पीड़न की बात सामने आ रही है। दरअसल, लालकुआं में यूसीडीएफ का ट्रेनिंग सेंटर है जिसमें दुग्ध उत्पादकों की ट्रेनिंग होती है। बीते अगस्त में यहां ट्रेनिंग के दौरान मुकेश बोरा की एक महिला कर्मी से तकरार हुई थी। इसके बाद महिला कर्मी ने यूसीडीएफ के अधिकारियों से मुकेश बोरा के खिलाफ लिखित शिकायत की थी।

साथ ही उत्पीड़न करने का भी आरोप लगाया था। एक महीने पहले दी शिकायत पर यूसीडीएफ के जिम्मेदारों ने कोई कार्रवाई नहीं की। साथ ही मामला भी विभाग में दबकर रह गया। डेयरी विकास विभाग के निदेशक डॉ. संजय खेतवाल ने बताया कि मामला संज्ञान में है। महिला की ओर से दिए गए शिकायत पत्र की जांच शुरू कराई जा रही है।

भाजपा नेता मुकेश बोरा और उसके चालक कमल बेलवाल को मुकदमा दर्ज होने के 48 घंटे बाद भी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस जल्द ही महिला से दोबारा पूछताछ करेगी। इसके बाद पुलिस मुकदमे में धाराएं बढ़ा सकती हैं। पुलिस की ओर से लगातार साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पीड़ित महिला के वकील के अनुसार मजिस्ट्रेट के वहां दर्ज हुए 164 के बयान में पीड़िता ने आरोपी मुकेश बोरा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उधर सीओ लालकुआं संगीता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस साक्ष्य एकत्र कर रही है। मंगलवार को पुलिस ने जांच के लिए महिला को बुलाया था लेकिन वह किन्हीं कारणों से नहीं आ पाई। बुधवार को महिला को फिर जांच के लिए बुलाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version