Dehradun

सतपाल महाराज ने प्रधानमंत्री मोदी के उत्तरकाशी दौरे पर व्यक्त की प्रसन्नता , शीतकालीन यात्रा को बताया बेहतरीन अवसर….

Published

on

देहरादून : प्रदेश के पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुरोध पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे पर प्रसन्नता जताई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन से न केवल शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि श्रद्धालु बड़ी संख्या में चारधाम शीतकालीन गद्दी स्थलों पर दर्शन-पूजन कर सकेंगे।

सतपाल महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 फरवरी को उत्तरकाशी जिले के हर्षिल-मुखबा क्षेत्र में गंगोत्री धाम के शीतकालीन पूजा स्थल का दौरा करेंगे। यह दौरा शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने के लिहाज से महत्वपूर्ण है, और इस दौरे के दौरान राज्य के शीतकालीन पर्यटन को प्रोत्साहित करने का बेहतरीन अवसर मिलेगा।

मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के हर्षिल-मुखबा दौरे की तैयारियों को लेकर सरकार ने लगातार कार्य किए हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में मंदिर में दर्शन-पूजन और हर्षिल में जनसभा का आयोजन प्रस्तावित है।

सतपाल महाराज ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान पार्किंग, सड़क, और परिवहन व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। साथ ही, शीतकालीन पर्यटन स्थलों और स्थानीय उत्पादों पर आधारित प्रदर्शनियां लगाने की दिशा में भी कार्य किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मुखबा में मंदिर और गांव के भवनों का सौंदर्यीकरण किया गया है और मंदिर के लिए एक सुविधाजनक व सुरक्षित रास्ते का निर्माण भी सुनिश्चित किया गया है। इसके अलावा, हर्षिल-मुखबा क्षेत्र की सड़कों को दुरुस्त किया जा रहा है और तीन नए स्मार्ट टॉयलेट्स बनाए जा रहे हैं।

 

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version