Crime
स्कूल प्रबंधक का कक्षा नौ की छात्रा पर आया दिल, मोबाइल पर भेजे अश्लील संदेश; पिता ने किया ये काम।
हमीरपुर – हमीरपुर जिले में एक गांव निवासी छात्रा को फोन में अश्लील संदेश भेजकर परेशान करने पर पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर मामला दर्ज कराया है। एक गांव निवासी कक्षा नौ की छात्रा के पिता ने जलालपुर थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि एक विद्यालय का प्रबंधक उसके मोबाइल पर बेटी के लिए अश्लील संदेश भेजता है।

इसके उसने स्क्रीन शॉट निकाल लिए हैं। बताया कि जब प्रबंधक से जब बात की, तो उसने उनसे भी अभद्रता की है। थाना प्रभारी सभाजीत पटेल ने बताया कि किशोरी के पिता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।