Dehradun
सोनप्रयाग से भीमबली के बीच फंसे यात्रियों को sdrf निकाल रही सुरक्षित, सीएम धामी आज अतिवृष्टि क्षेत्रों का करेंगे हवाई निरिक्षण।
रुद्रप्रयाग – केदारनाथ यात्रा मार्ग पर सोनप्रयाग से भीमबली के बीच पैदल मार्ग पर फंसे हुए यात्रियों को एसडीआरएफ की टीमों के द्वारा दुर्गम पहाड़ी रास्तों से होकर वैकल्पिक मार्ग बनाकर यात्रियों को सुरक्षित रूप से निकाला जा रहा है।
जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज 12 बजे जनपद रुद्रप्रयाग में अतिवृष्टि से हुए आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इस दौरान उनके द्वारा बचाव व राहत कार्यों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की जाएगी।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री आज अपराह्न 12 बजे गौरीकुंड हैलीपैड़ पहुंचेंगे। इसके बाद उनके द्वारा बीती रात्रि को अतिवृष्टि से हुए आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया जाएगा।
सीएम धामी ने ने बताया कि केदारनाथ पैदल मार्ग पर फसें श्रद्धालुओं को रेस्क्यू कर SDRF द्वारा आपातकाल हेलीपैड पर लाया जा रहा है और साथ ही रेस्क्यू किए गए लोगों से अन्य सहयात्रियों की जानकारी लेकर उन्हें भी शीघ्र सुरक्षित स्थान पर लाया जा रहा है।