Crime

हरिद्वार में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ , पुलिस ने रैकेट में शामिल सात लोगों को किया गिरफ्तार…..

Published

on

हरिद्वार : उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। सिडकुल क्षेत्र के एक होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था, जहां एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और पुलिस की संयुक्त टीम ने देर रात छापेमारी की। इस दौरान होटल से होटल संचालक, तीन ग्राहक और तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। हालांकि, दो आरोपी फरार हो गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ देह व्यापार अधिनियम सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मुकदमा और गिरफ्तारी:
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और स्थानीय पुलिस को सिडकुल स्थित होटल में सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिली। टीम ने होटल में छापा मारा और होटल के विभिन्न कमरों में तफ्तीश की। इस दौरान होटल में तीन ग्राहक और तीन महिलाएं आपत्तिजनक हालत में पाई गईं। पुलिस ने तत्काल सभी आरोपियों को हिरासत में लिया और थाने ले जाकर उनसे पूछताछ की।

आरोपी और फरार संदिग्ध:
हरिद्वार एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मुजफ्फरनगर निवासी होटल संचालक, अशरफ, सैफनी, रामपुर (उत्तर प्रदेश), नकुल निवासी बजीदपुर, बिजनौर (उत्तर प्रदेश), सुमित निवासी रोशनाबाद (हरिद्वार) और तीन महिलाएं शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, फरार आरोपी नौशाद, तरमीम और जाहिद की तलाश की जा रही है।

पहले भी सामने आ चुके हैं सेक्स रैकेट के मामले:
यह कोई पहला मामला नहीं है जब हरिद्वार में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ हो। इससे पहले भी धर्मनगरी में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जहां पुलिस ने सेक्स रैकेट से जुड़े अपराधियों को पकड़ा है। इसके अलावा, हरिद्वार में धर्म की मर्यादाओं की सीमाएं तोड़ने वाली घटनाएं भी सामने आई हैं, जिसमें कई महिलाएं अश्लील इशारे करते हुए पकड़ी गईं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version