Haridwar
हरिद्वार के बैरागी कैंप में भीषण आग, लाखों का सामान हुआ जल कर ख़ाक
HARIDWAR: बैरागी कैंप क्षेत्र में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू
हरिद्वार (Haridwar) : धर्मनगरी हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र से आगजनी की एक बड़ी खबर सामने आई है. यहाँ बैरागी कैंप एक गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
मुख्य बिंदु
हरिद्वार के बैरागी कैंप में एक टेंट में लगी आग
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में आज दोपहर बैरागी कैंप स्थित प्रकाश टेंट में अचानक से भीषण आग लग गई. आग लगने की इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. घटना की सूचना पुलिस ओर फिरे ब्रिगेड को मिलने के बाद टीमों ने मौके पर पहुँच कर मोर्चा संभल लिया.
ये भी पढ़ें- हरिद्वार में जमीनी विवाद बदला खूनी संघर्ष में, गोलीबारी में जिला पंचायत उपाध्यक्ष के भाई समेत दो घायल
दमकल की टीमों ने कड़ी मशक्कत से बुझाई आग
मौके पर रहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है. अभी तक हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. दमकल विभाग की टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया . बताया जा रहा है कि वेल्डिंग के दौरान चिंगारी से आग भड़की जो देखते ही देखते विकराल हो गई.
आस-पास के इलाके को खाली कराया
फिलहाल मौके पर दमकल विभाग और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौजूद हैं . आग पर काबू कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका. इसके साथ ही आस पास के इलाके को खाली कराया गया है. ताकि किसी भी प्रकार की जन हानी न हो.
ये भी पढ़ें- रूड़की में बच्चों के गेम को लेकर विवाद, फावड़े, लाठी-डंडों से जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार
गोदाम में मौजूद सामान को भरी क्षति
इसके आलावा गोदाम में मौजूद सामान को भारी क्षति पहुँचने का अनुमान लगाया जा रहा है. पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच कर रहे हैं. स्थानियों के मुताबिक, धुआं इतना जबरदस्त था कि दूर-दूर से आसमान में काले बादल देखे जा सकते थे.