Breakingnews
बिना लाइसेंस के खाद्य पदार्थों बेच रहे थे दुकानदार, विभाग ने थमाया 8 को नोटिस।
टिहरी – बिना लाइसेंस खाद्य पदार्थों की खुलेआम बिक्री करने पर खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से आठ दुकानदारों को नोटिस थमाए गए। दुकानों के निरीक्षण के दौरान टीम ने खराब सामग्रियां खाद्य तेल की 48 बोतल, बैकरी प्रोडक्ट के 50 पैकेट, फूट केक 15, दलिया 15 पैकेट, बर्फी 2 डिब्बे, सॉस 14 बोतल, मसाले के 40 पैकेट मिले। जिसे नष्ट कराया गया है।

उन्होंने मौके पर नोटिस थमाकर 15 दिन के अंतर्गत जवाब देने को कहा है। यदि तय तिथि तक नोटिस का जवाब नहीं मिला तो उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि दूध, तेल सहित सात खाद्य पदार्थों के सैंपल भरकर जांच को प्रयोगशाला भेजे हैं।