Breakingnews

बिना लाइसेंस के खाद्य पदार्थों बेच रहे थे दुकानदार, विभाग ने थमाया 8 को नोटिस।

Published

on

टिहरी – बिना लाइसेंस खाद्य पदार्थों की खुलेआम बिक्री करने पर खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से आठ दुकानदारों को नोटिस थमाए गए। दुकानों के निरीक्षण के दौरान टीम ने खराब सामग्रियां खाद्य तेल की 48 बोतल, बैकरी प्रोडक्ट के 50 पैकेट, फूट केक 15, दलिया 15 पैकेट, बर्फी 2 डिब्बे, सॉस 14 बोतल, मसाले के 40 पैकेट मिले। जिसे नष्ट कराया गया है।

त्योहार के सीजन में खाद्य पदार्थो में मिलावट की संभावनाओं को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने चंबा, रत्नौगाड़, थौलधार, कंडीसौड़ बाजार में चेकिंग अभियान चलाया। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी शारदा शर्मा ने बताया कि लगभग 25 दुकानों के निरीक्षण के दौरान आठ दुकानदार ऐसे मिले जिनके पास खाद्य पदार्थ बेचने का लाइसेंस नहीं था।

उन्होंने मौके पर नोटिस थमाकर 15 दिन के अंतर्गत जवाब देने को कहा है। यदि तय तिथि तक नोटिस का जवाब नहीं मिला तो उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि दूध, तेल सहित सात खाद्य पदार्थों के सैंपल भरकर जांच को प्रयोगशाला भेजे हैं।

1 Comment

  1. sklep online

    March 22, 2024 at 8:06 am

    It’s an remarkable post for all the web viewers; they will obtain benefit from it I am sure.
    I saw similar here: <a href="[Link deleted]sklep

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version