Dehradun

श्री देव सुमन विवि का परीक्षा संकट: ‘अंग्रेजी’ का पेपर हुआ रद्द, छात्रों की लगा झटका….

Published

on

देहरादून: श्री देव सुमन विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालयों में इन दिनों एमए तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही हैं। लेकिन बीते रोज, सात दिसंबर को आयोजित अंग्रेजी (लिटरेसी क्रिटिसिज्म-1) विषय की परीक्षा के दौरान विवि में एक अजीब घटना घटी। परीक्षा के दौरान दो प्रश्नपत्रों में एक जैसे सवाल आने के कारण विवि ने आधी परीक्षा के बाद उसे रद्द कर दिया।

परीक्षा में हुए इस गलती के कारण छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जानकारी के मुताबिक, प्रश्नपत्र के दोनों भाग-ए और भाग-बी में एक जैसे प्रश्न थे। इस चूक का कारण था कि प्रश्नपत्र तैयार करते वक्त कंप्यूटर सॉफ़्टवेयर में तकनीकी दिक्कतें आईं, जिसके परिणामस्वरूप दोनों भागों में वही प्रश्न प्रिंट हो गए, जबकि प्रश्नपत्र बनाने के दौरान दोनों भागों के सवाल अलग-अलग होने चाहिए थे।

परीक्षा के बाद छात्रों की ओर से शिकायतें आईं और यह पाया गया कि प्रश्नपत्र में इस गड़बड़ी के चलते परीक्षा के परिणाम पर असर पड़ सकता था। इसके बाद विवि ने इस परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया ताकि छात्रों का समय बर्बाद न हो और उनके परिणाम में कोई गड़बड़ी न हो।

प्रो. सीएस नेगी, परीक्षा नियंत्रक, श्री देव सुमन विश्वविद्यालय ने इस विषय में कहा, “प्रश्नपत्र में तकनीकी समस्या के कारण परीक्षा को रद्द किया गया है। हम जल्द ही छात्रों को नई परीक्षा तिथि की जानकारी देंगे।”

अब विश्वविद्यालय द्वारा इस परीक्षा की नई तिथि शीघ्र ही जारी की जाएगी और छात्रों को फिर से सही तरीके से परीक्षा देने का अवसर मिलेगा।

 

 

Advertisement

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version