uttarakhand weather
नीति घाटी से सामने आई बर्फ़बारी की सुन्दर तस्वीरें, साल के पहले दिन मौसम हुआ मेहरबान
Snowfall in Uttarakhand : नीति घाटी में हुई सीजन की पहली बर्फ़बारी, खिल उठे सैलानियों के चेहरे
मुख्य बिंदु
Snowfall in Uttarakhand : उत्तराखंड में लम्बे समय से सूखी ठण्ड के कहर से पहाड़ से मैदान तक लोग परेशान हैं। इस बार पूरा दिसंबर बिना बारिश और बर्फ़बारी के गुजर गया। अब जाकर उत्तराखंड में बर्फबारी का इंतजार खत्म हो गया है। चमोली जिले की Niti valley में साल की पहली बर्फबारी हुई है। तिब्बत बॉर्डर के पास बसी नीती घाटी ( Niti Valley ) से बर्फबारी की तस्वीरें सामने आई हैं। इसी के साथ अब राज्य के अन्य पहाड़ी इलाकों में भी बर्फबारी होने की उम्मीद है।
नीती घाटी में हुई साल 2026 की पहली बर्फबारी
उत्तराखंड के चमोली जिले में भारत चीन सीमा से लगी Niti valley में साल की पहली बर्फबारी ( Snowfall in Uttarakhand ) देखने को मिली है। सैलानी लंबे समय से बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे। चमोली जिले में 1 जनवरी से ही मौसम बिगड़ना शुरू हुआ। साल के पहले दिन आसमान में घने काले बादल छाए रहे। इससे पहले क्रिसमस और नए साल पर बड़ी संख्या में पर्यटक उत्तराखंड का रुख कर कर चुके हैं। लेकिन बर्फ़बारी न होने से सभी मायूस दिख रहे थे।

बर्फबारी नहीं होने से सैलानी थे निराश
ऐसे में नए साल के पहले दिन ही सैलानियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। ताजा तस्वीरों में चमोली जिले की नीती घाटी बर्फ की चादर ओढ़े नजर आई, यहाँ पर बर्फबारी का सुन्दर दृश्य देखने को मिल रहा है। अब तक बर्फबारी न होने से उत्तराखंड के अन्य इलाकों में मौसम शुष्क बना हुआ है। जिससे जंगलों में आग लगने और फैलने की आशंका भी बनी रहती है। बारिश और बर्फबारी न होने से किसानों को भी इसका खासा नुकसान झेलना पड़ रहा है।
बर्फबारी के अभाव से रिहायशी इलाकों की ओर बढ़ रहे जंगली जानवर
इस वर्ष अपेक्षित बर्फबारी न होने का असर अब साफ तौर पर दिखाई देने लगा है। परिणामस्वरूप, जंगली जानवरों का प्राकृतिक आवास प्रभावित हुआ है और वे भोजन व पानी की तलाश में ग्रामीण क्षेत्रों की ओर रुख कर रहे हैं। इसी कारण भालू और तेंदुए जैसे हिंसक वन्यजीव उत्तराखंड के विभिन्न इलाकों में लगातार शहरी और ग्रामीण बस्तियों में नजर आ रहे हैं।
बर्फ़बारी न होने से पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट
वहीं दूसरी ओर, बर्फबारी न होने से उत्तराखंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल औली और आइजन टॉप भी वीरान पड़े हुए हैं। इसका सीधा असर चमोली जिले के पर्यटन कारोबार पर पड़ा है, जहां के व्यवसायी निराश दिखाई दे रहे हैं। आमतौर पर हर साल दिसंबर और जनवरी के महीनों में बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो जाता था, लेकिन इस बार न बारिश हुई और न ही बर्फ गिरी। ऐसे में पूरे क्षेत्र में मौसम शुष्क बना हुआ है, जिससे ठंड का मिजाज भी बदला हुआ महसूस किया जा रहा है।
Snowfall in Uttarakhand : बर्फबारी से खिले सैलानियों के चेहरे
नीती घाटी में साल की पहली बर्फबारी होने से मौसम को लेकर उम्मीदें एक बार फिर जागी हैं। इसके साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में आने वाले दिनों में बर्फबारी के आसार भी बढ़ते नजर आ रहे हैं। बावजूद इसके, अन्य वर्षों की तुलना में फिलहाल ठंड का असर अपेक्षाकृत कम महसूस किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर आने वाले दिनों में बारिश और बर्फबारी नहीं हुई, तो उन्हें केवल शुष्क और तीखी ठंड का ही सामना करना पड़ेगा। इसलिए मौसम में बदलाव को लेकर लोगों की निगाहें अब आने वाले दिनों पर टिकी हुई हैं।
उत्तराखंड में साल 2026 की पहली बर्फबारी कहाँ हुई है?
उत्तराखंड में साल 2026 की पहली बर्फबारी चमोली जिले की नीती घाटी (Niti Valley) में हुई है, जो भारत-चीन सीमा के पास स्थित है।
नीती घाटी में बर्फबारी कब हुई?
नीती घाटी में यह बर्फबारी 1 जनवरी 2026 के आसपास दर्ज की गई, जिससे लंबे समय से जारी सूखी ठंड का सिलसिला टूटा।
क्या Auli में Snowfall हुआ है?
फिलहाल औली में Snowfall in Uttarakhand नहीं हुई है, जिस कारण वहां पर्यटकों की संख्या में कमी देखी गई।
Read More…
उत्तराखंड : मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान, नए साल के शुरआती दिनों जानें मौसम का हाल…
बदल गया मौसम, बारिश, बर्फबारी और कोहरे का अलर्ट जारी, जानें अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम