Chamoli
हेमकुंड साहिब में अब तक 2.28 लाख श्रद्धालु, 10 अक्तूबर को कपाट बंद होंगे
हेमकुंड साहिब। देवभूमि उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध सिख तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब में श्रद्धालुओं की आस्था का सैलाब लगातार उमड़ रहा है। इस वर्ष यात्रा की शुरुआत 25 मई से हुई थी और महज दो महीनों में ही अब तक 2.28 लाख से अधिक श्रद्धालु पवित्र गुरुद्वारे में मत्था टेक चुके हैं।
हेमकुंड साहिब प्रबंधक ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा के अनुसार, इस बार भीषण बारिश और दुर्गम रास्तों के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं आई है। बड़ी संख्या में लोग यहां हिम सरोवर के किनारे विराजमान ब्रह्मकमल समेत दुर्लभ फूलों के नजारे भी देख रहे हैं।
बिंद्रा ने बताया कि हेमकुंड साहिब के कपाट परंपरा के अनुसार आगामी 10 अक्तूबर को शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद गुरुद्वारा पूरी तरह बर्फ से ढक जाता है और अगले वर्ष गर्मियों में कपाट खोले जाने तक श्रद्धालुओं की आवाजाही थम जाती है।
इन दिनों हेमकुंड साहिब का प्राकृतिक सौंदर्य भी अपने चरम पर है, जो श्रद्धालुओं और पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। प्रशासन और ट्रस्ट की ओर से यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मौसम की परिस्थितियों को देखते हुए यात्रा पर निकलें और जरूरी एहतियात जरूर बरतें, ताकि सभी लोग सुरक्षित और सुखद यात्रा का अनुभव कर सकें।