Kotdwar
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की छवि को धूमिल कर रहे कुछ अधिकारी, सीएम हेल्पलाइन मे शिकायत करने के बाद भी समस्या का नहीं हो रहा समाधान।
कोटद्वार – सूबे के मुख्यमत्री पुष्करसिंह धामी जनता की समस्यायों क़ो दूर करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे है लेकिन कुछ अधिकारी उनके इस काम मे रोडा बनने का काम कर रहे है… एक शिकायतकर्ता की माने तो उसने मुख्य मंत्री हेल्पलाइन मे अवैध अतिक्रमण क़ो लेकर शिकायत दर्ज की थी लेकिन शिकायत मे लम्बा समय बीत जाने के बाद भी लोक निर्माण दुग्गड़ा द्वारा अतिक्रमण क़ो नहीं हटाया गया… इससे पता लगता है मुख्यमंत्री पोर्टल मे आई शिकायतो क़ो अधिकारी कितनी गंभीरता से ले रहे है.. इससे सीएम हेल्पलाइन की कार्यशैली पर भी प्रश्न चिन्ह खड़ा हो रहा है…

आपको बता दे कि कोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश मे जगह जगह अतिक्रमण हटाया गया लेकिन पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार मे अवैध ईमारत और अवैध पार्किंग करने वालो क़ो लोक निर्माण विभाग लम्बे समय से दिखावे के नाम पर नोटिस थमा रहा है अब नोटिस की समय सीमा भी पूरी हो गई लेकिन अभी भी कोई कार्यवाही नही की गई.