Dehradun
आगजनी की घटना के त्वरित अनावरण पर व्यापार मण्डल द्वारा एसएसपी देहरादून को किया सम्मानित।
देहरादून – दिनांक: 24/25-04-24 की रात्रि पलटन बाजार में हुई आगजनी की घटना में दून पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल अभियुक्त अरुण कालरा को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए आज दिनांक: 27-04-24 को व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा पुलिस कार्यालय देहरादून में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून से शिष्टाचार भेंट की गई।

भेंट के दौरान व्यापारी वर्ग द्वारा एसएसपी देहरादून के नेतृत्व में घटना के अनावरण हेतु दून पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। शिष्टाचार भेंट के दौरान व्यापारी वर्ग से वार्ता के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा सम्पूर्ण बाजार क्षेत्र का सर्वे कर महत्वपूर्ण व संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने व अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गयी, जिसमें व्यापारी वर्ग द्वारा अपना अपेक्षित सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया।