उत्तराखंड, रुद्रप्रयाग : रुद्रप्रयाग के इंदिरा कॉलोनी में रहने वाले अभिषेक कुमार , जिसने अपने ही घर से 6 लाख रुपये के जेवर चुरा लिए और फिर चोरी की झूठी FIR दर्ज करा दी। जांच में पता चला कि अभिषेक ऑनलाइन जुआ खेलता था और उस पर 90 हजार रुपये का कर्ज हो गया था जिसके बाद युवक ने अपने ही घर से लाखों के जेवरात चुरा लिए और बाद में उन्हें सुनार को बेच दिया।
सुचना के अनुसार युवक एक अप्रैल को अपनी मां शांति देवी के साथ अस्पताल से अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट लेने गया हुआ था। लेकिन घर लौटते ही उन्जहोंने पाया की घर में रखे छह लाख रुपये कीमत के जेवरात चोरी थे। मामले में पुलिस ने प्राथमिकी पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी थी। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए। कुछ संदिग्ध नंबर भी सर्विलांस पर लगाकर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई थी। किन्तु पुलिस जांच में इसकी पुष्टि होने के बाद पुलिस ने चोरी कर झूठा प्राथमिकी पंजीकृत कराने वाले चोर को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही अब पुलिस चोरी के जेवरात खरीदने वाले इंदिरा कालोनी निवासी सुनार की तलाश में जुट गई है।
वहीं एसएसपी मणिकांत मिश्रा का कहना है की सीसीटीवी फुटेज चेक करने के दौरान अभिषेक अपनी मां शांति को लेकर सुबह साढ़े 10 बजे के बाद अस्पताल जाते हुए दिखाई दिया। उसके बाद अभिषेक वापस सुबह 11 बजकर तीन मिनट में वापस घर आते हुए दिखाई दिया। करीब 16 मिनट घर में रहने के बाद वह वापस 11 बजकर 19 मिनट जाता हुआ दिखाई दिया। बाद में दोनों मां बेटे 12 बजे वापस आते हुए दिखाई दिए।