कोटद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल ने सभी अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करें और उनके खिलाफ कठोर वैधानिक कार्रवाई करें।
पौड़ी पुलिस ने बीते वर्ष भी नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की थी, और नव वर्ष 2025 में भी इस मुहिम को जारी रखने का संकल्प लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्रमोहन सिंह के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवार और प्रभारी सीआईयू उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा के नेतृत्व में कोटद्वार पुलिस टीम और सीआईयू टीम ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान गबर कैम्प रेलवे पटरी के पास से नशा तस्कर नदीम उर्फ पोद्दा से 6.15 ग्राम अवैध स्मैक और सुमित बिष्ट से 8.4 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई।
इसके अलावा, एक शराब तस्कर अनवार को माल गोदाम रोड कोटद्वार के पास 60 पव्वे (8PM गोल्ड) अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
इन अभियुक्तों के खिलाफ कोतवाली कोटद्वार में क्रमशः NDPS Act और आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। तीनों गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि नशा तस्करी और अवैध शराब के खिलाफ यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, और प्रदेश को ड्रग फ्री बनाने की दिशा में और अधिक प्रयास किए जाएंगे।
#DrugFreeUttarakhand, #PauriPoliceAction, #IllegalNarcoticsSeizure, #NDPSAct, #ExcisableLiquorSmuggling