Dehradun
चारधाम यात्रा मार्ग पर बढ़ी सख्ती: ग्रीन कार्ड और हेल्थ चेकअप के बिना नहीं मिलेगी एंट्री…
देहरादून : चारधाम यात्रा के कपाट खुलने के साथ ही देशभर से तीर्थयात्रियों का उत्तराखंड में आगमन शुरू हो गया है। यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए विकासनगर के कटापत्थर में परिवहन विभाग और स्वास्थ्य विभाग द्वारा चेक पोस्ट एवं हेल्थ पोस्ट की व्यवस्था की गई है।
आरटीओ अधिकारी सुंदरलाल पांडे ने जानकारी दी कि चेक पोस्ट पर तीर्थयात्रियों के ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड की जांच की जा रही है। जिनके पास ये दस्तावेज नहीं हैं, उन्हें वापस भेजा जा रहा है। सभी फॉर्मेलिटीज़ पूरी करने के बाद ही आगे यात्रा की अनुमति दी जा रही है।
वहीं स्वास्थ्य विभाग के हेड फार्मासिस्ट रतन प्रजापति ने बताया कि यात्रियों का प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य किया गया है। किसी को गंभीर स्वास्थ्य समस्या होने की स्थिति में यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी, हालांकि लिखित सहमति के बाद कुछ मामलों में छूट दी जा जाती है।
#CharDhamYatra2025 #GreenCardCheckpoint #HealthScreeningPost #TransportDepartmentUttarakhand #PilgrimSafetyMeasures