Breakingnews
बस किराये में छात्रों को मिलेगी 50 फीसदी की छूट, बनी सहमति।
रामनगर – छात्र संघ पदाधिकारियों और ट्रांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारियों के बीच एआरटीओ कार्यालय में हुई बैठक में छात्रों को बस किराये में 50 फीसदी छूट देने की सहमति बनी है।
छात्रसंघ अध्यक्ष ललित कडाकोटी ने बताया कि सभी की सहमति से फैसला लिया गया है कि रामनगर डिग्री कॉलेज में दूर दराज जैसे मालधन, कोटाबाग, कालाढूंगी, प्रतापपुर और कुमेरिया कुनखेत से आने वाले छात्र-छात्राओं को 50 फीसदी किराये में छूट मिलेगी। महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को पहचान पत्र दिखाने पर 50 फीसदी कम किराया लिया जाएगा। एआरटीओ संदीप वर्मा ने बताया कि बस यूनियन के पदाधिकारियों और छात्रों के बीच हुई बैठक में छात्रों और बस यूनियन के पदाधिकारियों में आपसी सहमति बनी।