Dehradun
राजभवन में हुआ शपथ ग्रहण समारोह , सीएम धामी ने दी मुख्य न्यायाधीश को शुभकामनाएं….
देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज राजभवन, देहरादून में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) की गरिमामयी उपस्थिति में नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश, उच्च न्यायालय, नैनीताल, न्यायमूर्ति गुहानाथन नरेंद्र की शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित होकर उन्हें शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने न्यायमूर्ति गुहानाथन नरेंद्र को उनके उज्जवल और सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि राज्य के न्यायिक क्षेत्र में उनका योगदान सराहनीय रहेगा और राज्य के लोगों को न्याय मिलने की प्रक्रिया और भी सुदृढ़ होगी।