Crime
सीएम धामी दौरे से पहले किशोर की गोली मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम..पुलिस कर रही मामले की जांच।
रुद्रपुर – रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में एक किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। किशोर की हत्या की खबर मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस के अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने परिजनों से जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

लालपुर क्षेत्र निवासी बलदेव सिंह का 17 वर्षीय बेटा सन्नी सिंह एक अस्पताल में काम करता था। वह अस्पताल से घर लौट रहा था कि रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र मलसा मोड़ पर गांव मलसा का एक युवक बुलेट लेकर आया और उसे बाइक पर बिठाकर साथ ले गया। इसी बीच किसी ने सन्नी के भाई लक्की सिंह को सूचना दी कि उनके भाई को चोट लग गई है और उसे काशीपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया। सूचना पर परिवार में हड़कंप मच गया और आनन फानन में परिवार के लोग निजी अस्पताल पहुंचे। जहां से पता चला कि युवक को जिला अस्पताल ले गए।
जब परिजन मौके पर पहुंचे तो पता चला कि सन्नी की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाल धीरेंद्र कुमार,एसएसआई केसी आर्या पहुंचे। पुलिस ने परिजनों से जानकारी ली। मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि उसके छोटे भाई को धोखे से ले जाकर गोली मारकर हत्या की गई। गोली सन्नी के सीने से सटाकर मारी गई है। रिश्तेदारों ने मलसा गांव के ही दोनों सगे भाइयों पर साजिशन एक कहानी बनाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद शव को मोर्चरी भिजवा दिया। किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने जिला अस्पताल पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की ओर पूरे घटना की जानकारी ली साथ ही उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।