टिहरी। उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी।
घनसाली के बूढाकेदार में बारिश का भारी कहर।
तोली गांव में SDRF द्वारा किये जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मलबे में दबी माँ-बेटी शव बरामद।
सरिता देवी पत्नी वीरेंद्र सिंह उम्र 40 वर्ष, अंकिता उम्र 15 वर्ष, शव मलवे से बरामद कर जिला पुलिस को लिया सुपुर्द।
जिला प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचा।
घटनास्थल पर रेस्क्यू के दौरान एक शव सरिता देवी का बरामद।
भारी बारिश के चलते रेस्क्यू में आ रही है दिक्कत।
जिलाधिकारी आपदा की स्थिति पर बनाए हुए है नजर।
अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं।
भारी बारिश से 4 भैंस 2 गाय के दबने की भी सूचना है।
भारी बारिश के दृष्टिगत SDRF टीम को बूढ़ा केदार क्षेत्र में ही कैंप करने के निर्देश।