Kotdwar
भाभी से स्मैक खरीदकर कोटद्वार लाया आरोपी, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस साल खोला खाता !
कोटद्वार: मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के “ड्रग फ्री देवभूमि 2025 विजन को साकार करने हेतु पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का सिलसिला जारी रखा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल ने सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ कठोर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
नव वर्ष 2025 के पहले दिन ही पौड़ी पुलिस की तत्परता का उदाहरण देखने को मिला। आज, 1 जनवरी 2025 को, अपर पुलिस अधीक्षक महोदय कोटद्वार के पर्यवेक्षण में कोटद्वार पुलिस टीम और सीआईयू टीम द्वारा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान गढ़वाल फर्नीचर दुकान की गली के पास से 28 ग्राम अवैध स्मैक के साथ नशा तस्कर अनिल कुमार, निवासी अम्बाला, हरियाणा को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली कोटद्वार में धारा- 8/21 NDPS Act के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसने स्मैक को बरेली में गंगापुर चौक के पास एक महिला से खरीदी थी, और इसे कोटद्वार लाकर स्थानीय व्यक्तियों एवं शिक्षण संस्थानों के छात्रों को बेचने का इरादा था। यह तस्करी नववर्ष के मौके पर मुनाफा कमाने के उद्देश्य से की गई थी।
पौड़ी पुलिस की यह कार्रवाई यह साबित करती है कि प्रदेश को नशा मुक्त बनाने की दिशा में पुलिस पूरी गंभीरता से काम कर रही है, और आने वाले समय में ऐसे अभियुक्तों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।