Rudraprayag
पंच केदारों में तीसरे केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद…
रुद्रप्रयाग : पंच केदारों में तीसरे केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट आज वधि विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। सुबह ब्रह्म मुहूर्त में भगवान का जलाभिषेक और रुद्राभिषेक किया गया, जिसके बाद स्वयंभू लिंग को ब्राह्मकमल, अखरोट, चंदन फूल, मासी, और भिभूत जैसी विभिन्न सामग्रियों से समाधि दी गई। शुभ मुहूर्त में कपाट बंद होने की प्रक्रिया संपन्न हुई।
जैसे ही उत्सव डोली गर्भगृह से बाहर निकली, पूरा तुंगनाथ धाम भोलेनाथ की जयकारों से गूंज उठा। भक्तों ने पुष्प वर्षा के साथ डोली का भव्य स्वागत किया।

भगवान की चल विग्रह उत्सव डोली आज रात विश्राम चोपता में पहुंचेगी, और 7 नवंबर को यह डोली मक्कू मठ पहुंचेगी, जहाँ अगले छह महीनों तक पूजा अर्चना की जाएगी।
कपाट बंद होने के अवसर पर आज 1216 यात्रियों ने चल विग्रह उत्सव डोली के दर्शन किए। श्रद्धालुओं ने इस पावन अवसर पर भगवान तुंगनाथ के प्रति अपनी श्रद्धा और भक्ति प्रकट की, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया।
भगवान तुंगनाथ के कपाट बंद होने के इस अवसर पर श्रद्धालुओं में विशेष उल्लास और श्रद्धा का माहौल बना रहा, जो आगामी शीतकालीन पूजा के लिए प्रतीक्षारत हैं।