Pithauragarh
आदि कैलाश में पार्वती कुण्ड शिव मंदिर के कपाट खुले, श्रद्धालुओं ने किए दर्शन….
पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ सीमांत जनपद में आदि कैलाश ओम पर्वत की पवित्र यात्रा के दौरान पार्वती कुण्ड के निकट विराजमान भगवान शिव का प्राचीन मंदिर आज श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया।*ग्राम कुटी के पुजारी गोकर्ण सिंह, रमेश सिंह, चेत सिंह,गोपाल सिंह,वीरेंद्र सिंह और हरीश कुटियाल आदि पुजारियों ने अपने पारम्परिक वेशभूषा और ने रं रीतिरिवाज के साथ पूजा अर्चना के बाद शुभ मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चार और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मंदिर के कपाट खोले गए।सभी पुजारियों ने देश और क्षेत्र की खुशहाली के लिए महादेव से प्रार्थना की मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही, लगभग 150 स्थानीय ग्रामीण एवं 50 तीर्थयात्रियों ने दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
शुभ मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चार और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मंदिर के कपाट खोले गए। इस अवसर पर स्थानीय लोगों के साथ-साथ दूर-दराज से आए श्रद्धालु भी उपस्थित थे। मंदिर परिसर “हर हर महादेव” के जयकारों से गुंजायमान हो उठा।
#AdiKailash #ParvatiKund #ShivaTemple #OpeningofTempleGates #Pilgrims