खटीमा – जिला उधम सिंह नगर के खटीमा उप प्रभाग क्षेत्र से है जहां उत्तराखंड में मानव वन्यजीव का संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है, ग्राम सभा नौगांव नाथ के ग्रामीण को तस्कर हाथी ने मौत के घाट उतार दिया है यह सुनते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

बता दे कि खटीमा के अंतर्गत किलपुर वन रेंज में हाथी के हमले में नौगवानाथ निवासी 50 वर्ष के मदन राम की मौत हो गई ,मृतक बीते रोज पत्ते लेने जंगल में गया था इसी बीच घर लौटते समय झाड़ी में छिपे हाथी ने मदन पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गयी है परिजनों और ग्रामीणों द्वारा की गई खोजबीन मैं आज SDO संचिता वर्मा ने मीडिया को बताया कि किलपुरा वन रेंज के प्लाट संख्या तीन और चार में जंगल के 200 मीटर अंदर मदन राम का शव मृतक अवस्था में बरामद हुआ है वही वन विभाग की टीम को घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया वहीं वन विभाग द्वारा लोगों को एडवाइजरी जारी की गयी है कि इस समय जंगल में ना जाय इस समय कोहरे के कारण वन्यजीव झाड़ियों में छिपे रहते हैं जो दिखाई नहीं देते हैं वहीं मृतक के परिजनों को वन विभाग द्वारा आर्थिक सहायता दी जाएगी।