Haridwar
जंगल से रिहायशी इलाके में पहुंचा हाथी, पत्थर मार भगा रहे युवक।
हरिद्वार – जंगल से निकलकर एक हाथी रिहायशी इलाके में पहुंच गया। हाथी यहां काफी देर तक टहलता हुआ नजर आया। इस बीच कुछ युवक हाथी को पत्थर मारकर भगाते नजर आए।

हरिद्वार जिले में तड़के आर्य नगर चौक ऊंची सड़क के पास जंगल से निकलकर हाथी आ पहुंचा। रिहायशी इलाके में टहल हाथी घूमकर वापस लौट गया। हालांकि इस बीच कुछ युवक हाथी को भगाने के लिए पत्थर मारते रहे।