Crime

मजदरों का खून चूसने वाला फैक्ट्री मालिक पुलिस के जाल में फंसा, अब बचेगा नही…

Published

on

कोटद्वार – कोटद्वार के किशनपुरी निवासी सीताराम ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि जशोधरपुर स्थित हिमगिरी इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के मालिक शान मलिक ने उनके कर्मियों का करीब 7,35,000 रुपये का वेतन नहीं दिया। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी जया बलोनी, सीओ विभव सैनी और प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया।

पुलिस को सूचना मिली कि शान मलिक मेरठ में छिपा हुआ है, जिसके बाद कलाल घाटी चौकी इंचार्ज और उनकी टीम ने वहाँ पहुंचकर मलिक को गिरफ्तार कर लिया और कोटद्वार थाने ले आए। हालांकि थाने में मलिक के कुछ साथी पुलिस से उलझ गए। बाद में मलिक को न्यायालय में पेश किया गया और उसे जेल भेज दिया गया।

शान मलिक गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार छुप रहा था और पुलिस के बुलाने पर नहीं आ रहा था। जिसके बाद न्यायालय ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया। चौकी इंचार्ज दीपक पंवार की मेहनत रंग लाई और उन्होंने मेरठ में मलिक को गिरफ्तार किया। इस तरह मामले में कार्रवाई की गई है।

 

 

 

 

 

 

#factory, #owner, #sucked, #bloodofworkers, #trapped, #police, #kotdwar, #uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version