Crime
कोटद्वार में मजदूरी करने आया पिता, पड़ोस के 60 साल के बुज़ुर्ग ने 10 साल की बेटी से किया दुष्कर्म !
बिजनौर: यूपी के जनपद बिजनौर से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहा नगीना क्षेत्रांतर्गत एक मोहल्ले का निवासी व्यक्ति कोटद्वार में रहकर मजदूरी करता है, जबकि उसकी पत्नी और दस साल की बेटी घर पर नगीना में ही रहती हैं। कल महिला दवाई लेने के लिए बढ़ापुर चली गई। ऐसे में घर पर अकेली उसकी बेटी को पड़ोस में रहने वाला 60 साल का ओमप्रकाश बहला फुसलाकर ले गया। उसने बालिका को अमरूद खिलाने की बात कही। इसके बाद घर से करीब 50 मीटर दूर गन्ने के खेत में ले गया। वहां बालिका के साथ जबरन दुष्कर्म किया।
बालिका की चीख सुनकर पास के बाग में घास काट रही दो महिलाएं मौके की ओर दौड़ी। उन्होंने आरोपी को दबोच लिया और जमकर पिटाई की। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ़ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी भरत कुमार का कहना है कि पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा है। कोर्ट में पेश कर आरोपी को जेल भेजा जाएगा। पुलिस ने बताया कि आरोपी कई दिन पहले से बालिका को टॉफी और अन्य सामान खिला रहा था। अब उसने अमरूद खिलाने की बात कही तो बालिका झांसे में आ गई। वह कई दिन से घटना को अंजाम देने की फिराक में था, जिसके बाद उसने इस शर्मनाक घटना को अंजाम दिया। फिलहाल आरोपी गिरफ्तार किया जा चुका है।