Tehri Garhwal
आदमखोर गुलदार को वन विभाग ने किया ढेर, तीन मासूमों की मौत का था जिम्मेदार !
घनसाली /टिहरी: घनसाली-भिलांगना ब्लॉक के हिंदाव क्षेत्र में तीन मासूमों को अपना शिकार बना चुके आदमखोर गुलदार को वन विभाग की टीम ने देर रात भोड़गांव गदेरे में ढेर कर दिया। पिछले एक महीने से विभागीय शूटरों की टीम इस गुलदार की तलाश में लगी हुई थी। रेंजर आशीष नौटियाल ने बताया कि गुलदार लगभग सात साल की उम्र का था और यह मादा गुलदार था।
गुलदार का पोस्टमार्टम कर शव को बाद में जला दिया जाएगा। बता दें कि इस गुलदार ने हिंदाव क्षेत्र में 22 जुलाई, 29 सितंबर और 19 अक्टूबर को तीन मासूमों की जान ली थी, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल था और लोग काफी परेशान थे।
आदमखोर गुलदार को ढेर करने के आदेश मिलने के बाद वन विभाग ने शूटरों की टीम को तैनात किया था, और आखिरकार उसे मार गिराया गया। क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है, लेकिन इस घटना ने लोगों में गहरी चिंता और आक्रोश को जन्म दिया था।
#ManeatingLeopard, #ForestDepartment, #HindavArea, #WildlifeShooterTeam, #ChildFatalities